लापता विमान के कैप्टन के घर पहुंची मलेशियाई पुलिस

लापता विमान के कैप्टन के घर पहुंची मलेशियाई पुलिस

लापता विमान के कैप्टन के घर पहुंची मलेशियाई पुलिस कुआलालंपुर : आठ दिन पहले लापता मलेशियाई विमान एमएच 370 के चालक दल और यात्रियों पर जांच केन्द्रित करने की मलेशियाई प्रधानमंत्री नजीब रजाक की घोषणा के कुछ ही देर बाद पुलिस शनिवार को लापता विमान के कैप्टन जहारी अहमद शाह के घर पहुंची।

अधिकारियों ने बताया कि दो पुलिस अधिकारी उपनगर शाह आलम स्थित 53 वर्षीय कैप्टन जहारी के घर गए। बताया जाता है कि 18,365 उड़ान घंटे के तजुर्बे वाले जहारी एक विमान प्रशिक्षक भी हैं।

आठ मार्च को विमान के रहस्यमय ढंग से लापता होने के बाद से जहारी सुखिर्यों में हैं। उनके घर से एक फ्लाइट स्टिमुलेटर पाए जाने पर मीडिया में सवाल खड़े किए गए थे।

नजीब ने कहा कि लापता ‘विमान पर मौजूद किसी ने’ विमान की संचार प्रणाली और ट्रांसपौंडर बंद कर दिया था। नजीब यह कहते कहते रह गए कि विमान का अपहरण हुआ है।

उन्होंने कहा, ‘अंतिम उपग्रह संचार 8 मार्च को (स्थानीय समयानुसार) 8.11 पर हुआ था।’ नजीब का इशारा इस बात की तरफ था कि संपर्क खो देने के बाद विमान साढ़े सात घंटे आकाश में था।

गौरतलब है कि विमान कुआलालंपुर से 8 मार्च को 12.41 रात में बीजिंग रवाना हुआ था और एक घंटे बाद उसने असैनिक रेडार से संपर्क खो दिया था। मलेशिया एयरलाइन्स के मुख्य कार्यकारी अधिकारी अहमद जौहरी यह्या ने इसी हफ्ते कहा था कि अपने किसी स्टाफ को प्रौद्योगिकी हासिल करने से रोकने की उनकी कंपनी की कोई नीति नहीं है।

यह्या ने कहा था, ‘कई अन्य लोग (विमान चालक) हैं जिनके घर में फ्लाइट सिमुलेटर है।’ उधर, कार्यवाहक परिवहन मंत्री हिशामुद्दीन तुन हुसैन ने कहा था कि अगर जरूरी हुआ तो अधिकारी एमएच370 के चालक दल के सदस्यों के घर की तलाशी लेंगे। (एजेंसी)

First Published: Saturday, March 15, 2014, 18:53

comments powered by Disqus