लापता विमान में अंतिम शब्द बोले गए थे `गुड नाइट मलेशिया`

लापता विमान में अंतिम शब्द बोले गए थे `गुड नाइट मलेशिया`

लापता विमान में अंतिम शब्द बोले गए थे `गुड नाइट मलेशिया`मलेशिया: मलेशियाई अधिकारियों ने अपने लापता विमान संख्या एमएच370 के काकपिट और एयर ट्रैफिक कंट्रोल के बीच हुई अंतिम बातचीत के नए संस्करण को जारी किया है। इसके मुताबिक अंतिम कहे गए शब्द थे- शुभ रात्रि मलेशिया तीन सात शून्य। इससे पहले बताया गया था कि अंतिम बार `सब ठीक है, शुभ रात्रि` कहा गया था।

आठ मार्च को लापता हुए इस विमान पर 239 लोग सवार थे और ये कुआलालंपुर से बीजिंग जा रहा था। इस विमान से अंतिम बार मलेशियाई समय के मुताबिक रात एक बजकर 19 मिनट पर संपर्क हुआ था।

खोज दल अब एक टोड पिंगर लोकेटर (टीपीएल) नाम के एक डिवाइस की मदद ले रहा है ताकि फ्लाइट के आंकड़ों को रिकॉर्ड करने वाले `ब्लैक बॉक्स` के अल्ट्रासोनिक सिग्नलों को सुना जा सके। फ्लाइट रिकॉर्डर से 30 दिनों तक सिग्नल निकलते रहते हैं।

मलेशिया एयरलाइंस के इस विमान ने बीते आठ मार्च को कुआलालंपुर से बीजिंग के लिए उड़ान भरी थी और इसके कुछ देर बाद यह लापता हो गया था। इसमें पांच भारतीय नागरिकों सहित 239 लोग सवार थे। इसमें सबसे अधिक चीन के 154 लोग सवार थे। मलेशियाई सरकार ने 24 मार्च को विमान के हादसे का शिकार होने का एलान किया।
(एजेंसी)

First Published: Tuesday, April 1, 2014, 09:29

comments powered by Disqus