लापता विमान MH370: मलेशिया ने उपग्रह आंकड़े जारी किए

लापता विमान MH370: मलेशिया ने उपग्रह आंकड़े जारी किए

क्वालालंपुर : मलेशिया ने आज लापता उड़ान एमएच 370 के रास्ते का निर्धारण करने के लिए अपरिष्कृत उपग्रह आंकड़े जारी किये। ये आंकड़े विमान के लापता होने के दो महीने से अधिक समय बाद विमान में सवार पांच भारतीयों समेत 239 लोगों के रिश्तेदारों द्वारा इसे सार्वजनिक किए जाने की मांग पर जारी किये गये।

मलेशिया के नागरिक उड्डयन विभाग ने 47 पन्नों के अपरिष्कृत आंकड़े जारी किए जिसे ब्रिटिश उपग्रह फर्म इनमारसैट से हासिल किया गया। इसका इस्तेमाल लापता मलेशियाई एयरलाइन के बोइंग 777-200 विमान के रास्ते का निर्धारण करने के लिए किया गया था। यह विमान गत 8 मार्च को रहस्यमय तरीके से लापता हो गया था। दस्तावेज में जेटलाइनर और इनमारसैट की उपग्रह प्रणाली के बीच तय किए गए सैकड़ों बेहद तकनीकी संचार हैं।

जारी आंकड़े में विमान और संचार उपग्रह के बीच सिग्नलों का आदान-प्रदान शामिल है जिससे जांच अधिकारी इस निष्कर्ष पर पहुंचे कि उड़ान संख्या एमएच 370 का सफर आस्ट्रेलिया से काफी दूर दक्षिणी हिंद महासागर में समाप्त हो गया था।

अंतरराष्ट्रीय विशेषज्ञों के एक दल ने इस निष्कर्ष पर पहुंचने के लिए राडार आंकड़े, इंजन प्रदर्शन गणना समेत अन्य सूचनाओं के साथ उपग्रह आंकड़ों का इस्तेमाल किया कि विमान दक्षिणी हिंद महासागर के सुदूरवर्ती क्षेत्र में गायब हो गया।

अपरिष्कृत उपग्रह आंकड़ों के प्रकाशन से इस बात का स्वतंत्र विश्लेषण करने की अनुमति मिल सकती है कि क्वालालंपुर से बीजिंग के तय मार्ग से विमान के अचानक मुड़ने और रडार स्क्रीन के कमजोर पड़ने के बाद विमान को क्या हुआ। मलेशिया का मानना है कि विमान का मार्ग जानबूझकर उसपर सवार किसी व्यक्ति ने बदला।

इस बीच, विमान की किस्मत को लेकर आधिकारिक स्पष्टीकरण से असंतुष्ट कुछ यात्रियों के परिजनों ने कहा कि वे जटिल सूचना का स्वतंत्र विश्लेषण चाहते हैं। उस प्रक्रिया में कुछ समय लग सकता है।
(एजेंसी)

First Published: Tuesday, May 27, 2014, 19:20

comments powered by Disqus