Last Updated: Monday, March 24, 2014, 00:38

कुआलालंपुर/पर्थ : मलेशिया के लापता विमान को लेकर कोई स्पष्ट सुराग मिलने की उम्मीद आज उस वक्त उस एक बार फिर जग गई जब फ्रांस ने दक्षिणी हिंद सागर से विमान के संभावित मलबे की तस्वीरें मुहैया कराई हैं जिनकी जांच की जा रही है।
उधर, ऑस्ट्रेलिया ने कहा कि महासागर के दूरवर्ती हिस्से में लकड़ी का एक बक्सा देखा गया है जिसके बाद लापता मलेशियाई विमान का पता लगने की उम्मीदें बढ़ गई हैं।
मलेशिया के परिवहन मंत्रालय ने एक बयान में कहा, ‘‘आज सुबह मलेशिया को फ्रांस के अधिकारियों से उपग्रह द्वारा ली गई नयी तस्वीरें मिलीं। इसमें दक्षिणी कोरिडोर में कुछ वस्तुएं दिख रही हैं। मलेशिया ने तत्काल इन तस्वीरों को आस्ट्रेलियाई समन्वय केंद्र को सौंप दिया।’’ फ्रांस के अनुसार पर्थ से करीब 2,300 किलोमीटर दूर मलबा बह रहा था और वह अपने उपग्रह के दायरे को बढ़ाएगा ताकि खोज जारी रह सके।
बीते एक सप्ताह में तीसरी बार इस तरह की तस्वीरें आई हैं जिनमें मलेशिया एयरलाइन के विमान का मलबा होने की आशंका जताई गई है। अब तक यह पता नहीं चल पाया है कि फ्रांसीसी उपग्रह ने क्या उसी इलाके की तस्वीर ली है जहां चीन ने भी कुछ बहती हुई वस्तुएं देखी हैं।
भारत ने लापता मलेशियाई विमान का पता लगाने में मदद के मकसद से आज हिंद महासगार में अपने दो टोही विमान तैनात कर दिए। मलेशिया के सुबंग हवाई अड्डे से भारतीय नौसेना के पी-8-आई पोसेडियोन तथा भारतीय वायुसेना सी-130जे सुपर हकरुलिस विमान ने उड़ान भरी। ये विमान 21 मार्च को मलेशिया पहुंचे थे। इससे पहले प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह की ओर से मलेशिया को पूरी मदद का वादा किया गया था।
भारत के दोनों विमान उन इलाकों में खोजी अभियान चला रहे हैं जो ‘एयरोनॉटिकल रेसक्यू को-ऑर्डिनेशन सेंटर’ (एआरसीसी) की ओर से चिन्हित किए गए हैं। बीते 11 मार्च से भारत अंडमान सागर और बंगाल की खाड़ी में राहत एवं बचाव अभियान में शामिल है।
बीते 8 मार्च को लापता हुए मलेशिया एयरलाइंस के विमान संख्या एमएच 370 की तलाश में लगे ऑस्ट्रेलिया के एक विमान ने पट्टियों वाला एक बॉक्स देखा। विमान में 239 यात्री सवार थे जिसमें पांच भारतीय और एक भारतीय-कनाडाई नागरिक शामिल था।
ऑस्ट्रेलियाई प्रधानमंत्री टॉनी एबॉट ने कहा, ‘‘न्यू चाइनीज उपग्रह की तस्वीरों में वहां कम से कम एक बड़ी वस्तु को देखने की बात कही गयी है।’’ पपुआ न्यू गिनी यात्रा पर आये एबॉट ने कहा, ‘‘कल हमारे एक असैन्य तलाशी विमान ने ऑस्ट्रेलियाई खोजबीन क्षेत्र में कुछ वस्तुएं देखीं। इनमें कई छोटी वस्तुएं थीं। इसमें मुझे लगता है कि एक लकड़ी का बॉक्स भी था।’’
उन्होंने कहा, ‘‘कुछ भी निश्चित रूप से कहना जल्दीबाजी होगी लेकिन जाहिर तौर पर हमारे पास बहुत भरोसेमंद सुराग हैं और उम्मीद बढ़ रही है कि हम यह पता लगाने में कामयाब हो सकते हैं कि विमान के साथ क्या हुआ होगा।’’ पर्थ से करीब 2,500 किलोमीटर दूर दक्षिण पश्चिम में हिंद महासागर के क्षेत्र में विमान की तलाश में आज अनेक विमान शामिल हुए। तीन दिन तक चली सघन तलाश में कुछ नहीं मिला है।
मलेशियाई विमान कुआलालंपुर से उड़ान भरने के एक घंटे बाद राडार के दायरे से रहस्यमयी तरीके से बाहर हो गया था। शनिवार को चीनी उपग्रहों ने एक नयी वस्तु को देखा था और संदेह हुआ कि यह बीजिंग के लिए उड़ान भरने वाले उक्त विमान का मलबा हो सकता है। (एजेंसी)
First Published: Monday, March 24, 2014, 00:38