मलेशियाई लापता विमान: एमएच370 के ‘ब्लैक बॉक्स’ की तलाश जारी

मलेशियाई लापता विमान: एमएच370 के ‘ब्लैक बॉक्स’ की तलाश जारी

मलेशियाई लापता विमान: एमएच370 के ‘ब्लैक बॉक्स’ की तलाश जारी पर्थ : ऑस्ट्रेलियाई नौसेना का जहाज ओशन शील्ड तलाश क्षेत्र में पहुंच सकता है। इस जहाज पर अमेरिकी ‘ब्लैक बॉक्स’ डिटेक्टर लगा है। इस खोज क्षेत्र में 14 विमान लगातार एमएच370 की तलाश में लगे हुए हैं।

लगभग एक महीने पहले लापता हुए इस मलेशियाई विमान में 239 लोग सवार थे। अब तक यह पता नहीं लग पाया है कि वह कैसे या किस कारण दुर्घटनाग्रस्त हुआ। अधिकारियों का कहना है कि यदि ब्लैक बॉक्स नहीं मिलता है तो हो सकता है कि यह रहस्य कभी नहीं सुलझ पाए।

ओशन शील्ड पर लगे पिंगर लोकेटर (ध्वनि स्पंदन का पता लगाने वाला) के जरिए विमान के डाटा रिकॉर्डर को ढूंढ़ निकालना लगातार मुश्किल होता दिखाई दे रहा है। अधिकारी कह रहे हैं कि दुर्घटनास्थल की पुष्टि के बिना विशाल दक्षिणी हिंद महासागर में इस उपकरण को खोज निकालने की उम्मीद बहुत कम है। इसके अलावा एक बड़ी चिंता यह भी है कि ब्लैक बॉक्स से बैटरी की मदद से आने वाला सिगनल भी कुछ दिनों में बंद होने की संभावना है। ओशन शील्ड सोमवार शाम को खोज क्षेत्र की तीन दिन की अभियान यात्रा पर पर्थ के लिए रवाना हुआ था।

ब्रितानी नौसेना का हाइड्रोग्राफिक जहाज एचएमएस ईको पहले ही इस क्षेत्र में है और उसने कल विमान डाटा रिकॉर्डर से होने वाले ध्वनि संचरण पर काम किया।

उधर, मलेशिया एअरलाइन्स के लापता विमान एमएच 370 की तलाश गुरुवार को भी बेनतीजा रही। दक्षिणी हिंद महासागर में अभी तक ऐसा कोई सुराग नहीं मिल पाया है और आस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री टोनी एबॉट ने कहा है कि यह तलाशी अभियान `मानवीय इतिहास में सबसे कठिन` साबित हो रहा है। आस्ट्रेलिया की ज्वाइंट एजेंसी कोआर्डिनेशन सेंटर (जेएसीसी) ने अपने ताजा अपडेट में कहा है कि आज की तलाशी में 10 विमान और नौ पोत शामिल थे। इसने कहा है, "पर्थ से 1700 किलोमीटर दूर पश्चिम में 248,000 वर्ग किलोमीटर के तलाशी क्षेत्र में तीन विमानों ने तलाशी ली। आज कोई भी वस्तु नहीं दिखी।

जेएसीसी ने कहा है कि तलाशी वाले इलाके में मौसम साफ है और दृश्यता 10 किलोमीटर तक है। तलाशी के क्षेत्र में संशोधन किया गया और गुरुवार को उत्तर की तरफ बढ़ाया गया। इसमें कहा गया है कि रॉयल नेवी हाइड्रोग्राफिक पोत एचएमएस इको भी उत्तरी क्षेत्र में विमान के डाटा रिकार्डर से सोनिक ट्रांसमिशन की तलाशी कर रहा है। एक संकेत मिला, लेकिन फिर संपर्क नहीं हो सका। व्हेल जैसे जैविक स्रोत से या पोतों के शोर के कारण झूठे संकेत मिला हो सकता है। मलेशिया एअरलाइन्स का विमान एमएच 370 कुआलालंपुर से 8 मार्च की रात उड़ान भरने के बाद रहस्यमय तरीके से लापता हो गया। (एजेंसी)

First Published: Friday, April 4, 2014, 09:50

comments powered by Disqus