मालदीव चुनाव : पहले चरण में नशीद को नहीं मिला बहुमत

मालदीव चुनाव : पहले चरण में नशीद को नहीं मिला बहुमत

मालदीव चुनाव : पहले चरण में नशीद को नहीं मिला बहुमतमाले : मालदीव में दूसरी बार हुए रहे राष्ट्रपति पद के चुनाव के पहले चरण में पूर्व राष्ट्रपति मोहम्मद नशीद पूर्ण बहुमत पाने में असफल रहे हैं। अब दूसरे चरण में उनका मुकाबला अब्दुल्ला यमीन के साथ होगा।

इस महत्वपूर्ण मतदान में मालदीवियन डेमोक्रेटिक पार्टी प्रमुख नशीद को 46.3 प्रतिशत मत मिले हैं जो पिछली बार मिले मत (45.45 प्रतिशत) से थोड़ा ही ज्यादा है । सात सितंबर को हुए चुनाव में उन्हें 45.45 प्रतिशत मत मिले थे लेकिन उच्चतम न्यायालय ने इस चुनाव को रद्द कर दिया।

‘हावीरू’ अखबार की खबर के अनुसार, 475 में से दो मतपेटियों की गणना अभी तक नहीं हुई है। प्रोग्रेसिव पार्टी ऑफ मालदीव्स के नेता अब्दुल्ला यमीन को शनिवार के मतदान में पिछले बार के मुकाबले पांच प्रतिशत ज्यादा मत मिले हैं। सात सितंबर के चुनाव में यमीन को 25.35 प्रतिशत मत मिले थे जबकि आज हुई मतगणना में उन्हों 30.3 प्रतिशत मत मिले हैं।

जम्हूरियत पार्टी के नेता गासिम इब्राहीम तीसरे नंबर पर रहे। उन्हें 23.4 प्रतिशत मत मिले।

मालदीव में नया राष्ट्रपति चुनने का यह तीसरा प्रयास है। उच्चतम न्यायालय ने सात सितंबर को हुए चुनाव को मतदान सूची में अनियमितताओं का हवाला देते हुए अवैध घोषित कर दिया था। संवैधानिक संकट टालने के लिए 11 नवंबर तक नया राष्ट्रपति चुन लिया जाना जरूरी है।

मालदीव में राजनीतिक हालात उस समय से अस्थिर हैं जब लोकतांत्रिक रूप से चुने गए पहले राष्ट्रपति नशीद को दबाव में फरवरी 2012 में इस्तीफा देना पड़ा था। हालात उस समय और बिगड़ गए थे जब उच्चतम न्यायालय ने दूसरे चुनावों को अमान्य घोषित कर दिया था जिसमें नशीद ने पहला चरण 45 प्रतिशत मतों से जीता था।

मालदीव में पहली बार बहु दलीय स्वतंत्र चुनाव 2008 में हुए थे जिसमें नशीद ने जीत दर्ज की थी। (एजेंसी)

First Published: Sunday, November 10, 2013, 00:13

comments powered by Disqus