मालदीव के राष्ट्रपति ने कहा, दूसरे चरण के चुनाव तक पद पर बने रहेंगे

मालदीव के राष्ट्रपति ने कहा, दूसरे चरण के चुनाव तक पद पर बने रहेंगे

मालदीव के राष्ट्रपति ने कहा, दूसरे चरण के चुनाव तक पद पर बने रहेंगेमाले : मालदीव के राष्ट्रपति मोहम्मद वाहिद ने नए राष्ट्रपति के चुनाव तक के लिए अंतरिम सरकार का गठन करने की अंतरराष्ट्रीय मांग को ठुकराते हुए कहा कि वह 16 नवंबर को अपने उत्तराधिकारी के शपथ ग्रहण तक पद पर बन रहेंगे ।

उच्चतम न्यायालय के निर्णय के बाद राष्ट्र को संबोधित करते हुए वाहिद ने यह बात कही । संवैधानिक समय सीमा, 11 नवंबर से पहले नए राष्ट्रपति के चुनाव की अंतिम कोशिश को न्यायालय ने विफल कर दिया ।

राष्ट्रपति ने कहा कि उच्चतम न्यायालय के फैसले के अनुरूप वह और उनका मंत्रिमंडल बिना किसी वेतन के 16 नवंबर तक बना रहेगा । राष्ट्रपति के प्रवक्ता मसूद इमद ने कहा कि राष्ट्रपति ने लोगों को आश्वासन दिया कि वह 16 नवंबर को इस्तीफा दे देंगे । और वह नए राष्ट्रपति के चुनाव में और देरी बर्दाश्त नहीं करेंगे ।

उच्चतम न्यायालय द्वारा सात सितंबर को हुए राष्ट्रपति चुनाव रद्द किए जाने के बाद मालदीव में दोबारा हुए चुनाव में किसी प्रत्याशी को पूर्ण बहुमत नहीं मिला है । ऐसे में 16 नवंबर को दूसरे और अंतिम चरण का मतदान होना है । (एजेंसी)

First Published: Monday, November 11, 2013, 10:20

comments powered by Disqus