मालदीव में 9 नवंबर को होगा राष्‍ट्रपति चुनाव । Maldives presidential election will be on 9 November

मालदीव में 9 नवंबर को होगा राष्‍ट्रपति चुनाव

कोलंबो: मालदीव के निर्वाचन आयोग ने नौ नवंबर को राष्ट्रपति चुनाव के पहले चरण का मतदान कराने का फैसला किया है, तथा आवश्यकता पड़ने पर 16 नवंबर को दूसरे चरण का चुनाव कराया जाएगा।

समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक, निर्वाचन आयोग के अध्यक्ष फौद तौफीक ने प्रेस वार्ता के दौरान सोमवार रात को कहा कि यह घोषणा सरकार एवं राष्ट्रपति पद के उम्मीदवारों द्वारा नियुक्त किए गए प्रतिनिधियों के बीच विचार-विमर्श के बाद की गई है। उन्होंने कहा कि हमने राष्ट्रपति पद के उम्मीदवारों के प्रतिनिधियों और सरकार द्वारा नियुक्त एक अधिकारी से बातचीत की है। हमने उनके सुझाव पर विचार किया है और यथासंभव जल्द चुनाव कराने के लिए तारीख तय की है। फौद ने कहा कि उनके सुझाव पर निर्वाचन आयोग की तकनीकी टीम के साथ भी विचार-विमर्श किया गया है। (एजेंसी)

First Published: Tuesday, October 22, 2013, 08:50

comments powered by Disqus