Last Updated: Saturday, November 16, 2013, 23:25

माले : पूर्व शासक मौमून अब्दुल्ल गयूम के सौतेले भाई अब्दुल्ला यमीन ने पूर्व राष्ट्रपति मोहम्मद नशीद को हराकर मालदीव के राष्ट्रपति चुनाव के दूसरे चरण में अप्रत्याशित जीत दर्ज की। इससे पहले नशीद आगे थे।
वरिष्ठ सरकारी अधिकारी मसूद इमाद ने बताया कि विजयी उम्मीदवार 54 वर्षीय अर्थशास्त्री यमीन अब्दुल गयूम प्रोग्रेसिव पार्टी ऑफ मालदीव्स के उम्मीदवार के रूप में चुनाव लड़े। उन्होंने 51.39 फीसदी वोट हासिल किया जबकि नशीद का वोट प्रतिशत 48.61 रहा।
संवैधानिक संकट के बीच नया राष्ट्रपति चुनने के लिए काफी विलंब से हुए दूसरे चरण के चुनाव में 90 फीसदी से अधिक मतदाताओं ने वोट डाला।
इमाद ने बताया कि नये राष्ट्रपति को चुनाव आयोग द्वारा कल आधिकारिक नतीजे की घोषणा के बाद शपथ दिलायी जाएगी।
शपथ ग्रहण समारोह के लिए मालदीव के संसद ‘मजलिस’ का रविवार को विशेष सत्र आहूत किया गया है।
इन नतीजे से सालभर से जारी राजनीतिक उथलपुथल खत्म होने की संभावना है। फरवरी, 2012 में दबाव में नशीद ने इस्तीफा दिया था और विवादास्पद तरीके से सत्ता परिवर्तन हुआ था।
चुनाव के पहले नशीद जम्हूरी पार्टी के उम्मीदवार गासिम इब्राहिम और यमीन से आगे रहे थे लेकिन वह 50 फीसदी से अधिक वोट नहीं हासिल कर पाए थे। (एजेंसी)
First Published: Saturday, November 16, 2013, 23:25