मालदीव में राष्ट्रपति चुनाव के लिए मतदान तेज

मालदीव में राष्ट्रपति चुनाव के लिए मतदान तेज

माले : मालदीव में शनिवार को राष्ट्रपति चुनाव के लिए हो रहे मतदान में 200 से अधिक द्वीपों पर सैकड़ों की संख्या में लोग अपने मताधिकार का उपयोग करने के लिए कतारों में खड़े हैं।

समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार पूरे मालदीव में मतदान के लिए 470 मतपेटियों की व्यवस्था की गई है। एक मतदाता हिलमी वहीद ने वोट डालने के बाद कहा, `भारी विलंब के बाद आज मतदान होने से काफी राहत मिली। हमें उम्मीद है कि इस बार के परिणामों को सभी लोग स्वीकार करेंगे।`

इससे पहले शनिवार सुबह राष्ट्रपति पद के तीनों उम्मीदवारों ने अपने मताधिकार का उपयोग किया। मालदीव में राष्ट्रपति चुनाव की यह तीसरी कोशिश है। पहली बार सात सितंबर को राष्ट्रपति पद का चुनाव हुआ था, जिसे सर्वोच्च न्यायालय ने खारिज कर दिया था।

दूसरी बार 19 अक्टूबर को चुनाव होना था, लेकिन पुलिस द्वारा मतपेटियों को पहुंचाने में मदद करने से इंकार कर देने के बाद मतदान स्थगित कर दिया गया। मालदीव के निर्वाचन अधिकारी 11 नवंबर की संवैधानिक समय सीमा के भीतर दो चरणों का मतदान कराने के लिए कठिन प्रयास कर रहे हैं। यदि 11 नवंबर तक नया राष्ट्रपति निर्वाचित नहीं हुआ तो संसद के अध्यक्ष को राष्ट्रपति के सभी अधिकार हासिल हो जाएंगे।

यदि किसी भी उम्मीदवार को शनिवार के मतदान में 50 प्रतिशत या उससे अधिक वोट नहीं मिले तो शीर्ष दो उम्मीदवारों के बीच फिर से मुकाबला होगा। इसके लिए रविवार को मतदान कराया जाएगा और विजेता को सोमवार को शपथ दिलाया जाएगा।

निर्वाचन आयोग के सदस्य अली मुहम्मद मानिक ने संवाददाताओं को बताया कि दूसरे चरण के मतदान के लिए मतपत्रों को छपने के लिए भेज दिया गया है। इन मतपत्रों में भी तीनों उम्मीदवारों के नाम होंगे। भले ही अंतिम मुकाबला शीर्ष दो उम्मीदवारों के बीच होगा। बहरहाल, चुनाव में मतदान प्रतिशत कम रहने की आशंका है। (एजेंसी)

First Published: Saturday, November 9, 2013, 14:49

comments powered by Disqus