माली के राष्ट्रपति की पार्टी को संसदीय चुनाव में जीत

माली के राष्ट्रपति की पार्टी को संसदीय चुनाव में जीत

बमाको : माली के राष्ट्रपति इब्राहिम बूबकर कीता की पार्टी और उसके सहयोगियों को देश के संसदीय चुनावों में जीत हासिल हुई है।

क्षेत्रीय प्रशासन मंत्री मूसा सिंको कूलीबाली ने कल सरकारी टेलीविजन पर बताया कि रविवार को मतदान के दूसरे दौर के बाद राष्ट्रीय असेंबली में ‘रैली फार माली’ (आरपीएम) 147 में से 115 सीटें मिली हैं। अभी पार्टियों को मिलने वाली सीटों का पूरा ब्योरा नहीं प्राप्त हुआ है।

मूसा के अनुसार सोमैला सिस्से की पार्टी ‘यूनियन फॉर द रिपब्लिक एंड डेमोक्रेसी (यूआरडी)’ को नई संसद में 17 से 19 के बीच सीटें मिलेंगी। सिस्से राष्ट्रपति पद का चुनाव हार चुके हैं। वह विवक्ष के नेता बन सकते हैं। (एजेंसी)

First Published: Wednesday, December 18, 2013, 14:55

comments powered by Disqus