Last Updated: Friday, March 14, 2014, 17:06
ज़ी मीडिया ब्यूरोबीजिंग: चीन में एक पति को अपनी पत्नी से तलाक मांगना महंगा पड़ गया। तलाक की बात सुनकर पत्नी को इतना गुस्सा आया कि उसने अपने पति का प्राइवेट पार्ट (गुप्तांग) ही काट दिया।
खबरों के मुताबिक 30 वर्षीय हान झांग नाम की महिला ने तथाकथित रूप से नींद की कुछ गोलियां अपने पति हान मोऊ की ड्रिंक में मिला दी। जब उसका पति सो गया तो झांग ने कैची से उसका प्राइवेट पार्ट काटकर उसे टॉयलेट के फ्लश में बहा दिया।
बाद में चोट से उबरने पर पति हान मोऊ ने कि मैं अब भी अपनी पत्नी से प्यार करता हूं। वह मेरी तरह जब 16 साल की थी तब उसने मुझे दो बेटे दिए। मामले में हान झांग को गिरफ्तार करने के बाद उसे जमानत मिल गई और वह अपने पति और बच्चों के पास वापस लौट गई। लेकिन तीन महीने बाद जो थोड़ा-बहुत उसका प्राइवेट पार्ट बचा था, पिछली हरकत को दोहराते हुए पत्नी ने फिर काट डाला। इसके बाद झांग ने एंबुलेंस बुलाई और खुद पुलिस स्टेशन पहुंच गई।
First Published: Friday, March 14, 2014, 13:42