मंडेला की शोक सभा के लिए वैश्विक नेताओं का दक्षिण अफ्रीका पहुंचना शुरू

मंडेला की शोक सभा के लिए वैश्विक नेताओं का दक्षिण अफ्रीका पहुंचना शुरू

जोहांसबर्ग : राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी सहित दुनिया के 70 राष्ट्राध्यक्ष एवं शासनाध्यक्ष रंगभेद विरोधी आंदोलन के नायक नेल्सन मंडेला की शोक सभा में शामिल होने के लिए दक्षिण अफ्रीका पहुंच रहे हैं। कई वैश्विक नेता यहां पहुंच चुके हैं। शोक सभा का आयोजन कल जोहानिसबर्ग के एफएनबी स्टेडियम में किया जाएगा। राष्ट्रपति मुखर्जी एक उच्चस्तरीय प्रतिनिधिमंडल के साथ इस शोक सभा में हिस्सा लेंगे। बीते पांच दिसंबर को मंडेला का निधन हो गया था। वह 95 साल के थे।

नयी दिल्ली में राष्ट्रपति भवन के एक प्रवक्ता ने बताया कि मुखर्जी के साथ दक्षिण अफ्रीका पहुंचने वाले प्रतिनिधिमंडल में संप्रग प्रमुख सोनिया गांधी, लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष सुषमा स्वराज, केंद्रीय वाणिज्य मंत्री आनंद शर्मा, माकपा नेता सीताराम येचुरी तथा बसपा नेता सतीश चंद्र मिश्रा शामिल होंगे। शोकसभा में अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा, ब्राजीलियाई नेता डिलिमा राउसेफ, फ्रांसीसी राष्ट्रपति फ्रांसवा ओलोंद तथा ब्रिटिश प्रधानमंत्री डेविड कैमरन सहित कई वैश्विक नेता शामिल होंगे। (एजेंसी)

First Published: Monday, December 9, 2013, 19:33

comments powered by Disqus