मनमोहन सिंह और चीनी पीएम ली क्विंग के बीच वार्ता, सीमा विवाद पर दो टूक । Manmohan Singh, Li Keqiang begin talks in Beijing

मनमोहन सिंह और चीनी पीएम ली क्विंग के बीच वार्ता, सीमा विवाद पर दो टूक

मनमोहन सिंह और चीनी पीएम ली क्विंग के बीच वार्ता, सीमा विवाद पर दो टूक ज़ी मीडिया ब्‍यूरो

बीजिंग : प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह और उनके चीनी समकक्ष ली क्विंग के बीच कई द्विपक्षीय और अंतरराष्ट्रीय मुद्दों पर चर्चा के लिए बुधवार को बातचीत शुरू हो गई है। माना जा रहा है कि मनमोहन अपने चीनी समकक्ष के सामने सीमा विवाद का मसला उठाएंगे।

इससे पहले ग्रेट हॉल ऑफ पीपुल में सिंह की आगवानी की गई और उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया। इसके बाद दोनों नेता सीमित प्रतिनिधिमंडल स्तरीय बातचीत के लिए मिले। इसके बाद एक और बैठक हुई जिसमें दोनों देशों का पूर्ण प्रतिनिधिमंडल शामिल हुआ। वार्ता के बाद दोनों पक्षों के सीमा रक्षा सहयोग समझौते (बीडीसीए) समेत कई समझौते करने की उम्मीद है।

सिंह तीन दिनों के दौरे पर मंगलवार रात चीन पहुंचे। ली के साथ बैठक के बाद वह राष्ट्रपति शी चिनफिंग से मिलेंगे। राष्ट्रपति शी चिनफिंग प्रधानमंत्री सिंह के लिए रात्रि भोज की मेजबानी करेंगे जो किसी भारतीय नेता के लिए एक असाधारण सम्मान होगा।

First Published: Wednesday, October 23, 2013, 09:38

comments powered by Disqus