`ऑपरेशन ब्लूस्टार के बाद थैचर ने किया था इंदिरा का समर्थन`

`ऑपरेशन ब्लूस्टार के बाद थैचर ने किया था इंदिरा का समर्थन`

`ऑपरेशन ब्लूस्टार के बाद थैचर ने किया था इंदिरा का समर्थन`लंदन : अमृतसर में ऑपरेशन ब्लूस्टार के पूरा होने के बाद ब्रिटेन की तत्कालीन प्रधानमंत्री मार्गेट थैचर ने अपनी भारतीय समकक्ष इंदिरा गांधी के प्रति पूरा समर्थन व्यक्त करते हुए एक निजी नोट भेजा था।

समाचार पत्र ‘गार्जियन’ के अनुसार थैचर ने इंदिरा के पास जो नोट भेजा था उसमें कहा गया था कि पृथक सिख राष्ट्र की मांग की पृष्ठभूमि में ब्रिटेन भारत की अखंडता का पूरा समर्थन करता है तथा यहां भारतीय राजनयिकों की सुरक्षा को खतरे के मामले की पुलिस जांच कर रही है।

यह नोट 20 जून, 1984 को भेजा गया था। माना जा रहा है कि ऑपरेशन ब्लूस्टार के बाद थैचर की ओर से इंदिरा को भेजा गया यह पहला पत्र था। इसमें थैचर ने लिखा था, ‘ये आपके लिए परेशानी भरे सप्ताह रहे हैं जिसमें कठिन फैसले लेने पड़े। मैंने वहां शांति बहाल करने के लिए किए गए आपके प्रयासों को गौर से देखा है और मुझे पूरी उम्मीद है कि आपने जिस ‘मरहम लगाने’ का आह्वान किया है उससे शांतिपूर्ण और समृद्ध भविष्य का रास्ता खुलेगा।’

ब्रिटिश अखबार की रिपोर्ट के अनुसार इस पत्र को लेकर फिर से उस बहस को हवा मिल सकती है जो ऑपरेशन ब्लूस्टार में यहां की विशेष हवाई सेवा (एसएएस) की कथित भूमिका को लेकर शुरू हुई है। थैचर ने इंदिरा गांधी के दो पत्रों के जवाब में यह नोट भेजा था। इंदिरा ने 1984 में 9 और 14 जून को ये पत्र भेजे थे। इन पत्रों के मुताबिक भारतीय प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी ने इसको लेकर चिंता जताई थी कि सिख ‘चरमपंथी’ ब्रिटेन को ठिकाना बना सकते हैं।

उन्होंने कहा, ‘मैं भारत के बाहर चरमपंथियों से खतरों को लेकर आपकी चिंता को समझती हूं। हम इसको लेकर प्रतिबद्ध हैं कि उन लोगों को अपने पारंपरिक स्वतंत्रता का हनन नहीं करने देंगे जो हिंसा का सहारा लेते हैं।’ (एजेंसी)

First Published: Thursday, January 16, 2014, 21:27

comments powered by Disqus