185000 डॉलर में बिकीं मार्लिन मुनरो की बालियां

185000 डॉलर में बिकीं मार्लिन मुनरो की बालियां

185000 डॉलर में बिकीं मार्लिन मुनरो की बालियांलास एंजिलिस : प्रसिद्व अभिनेत्री मार्लिन मुनरो की एक जोड़ी बालियां हाल में एक नीलामी में एक लाख 85 हजार डॉलर में बिकीं।

‘एस शोबिज’ ने खबर दी कि ‘जूलियन्स आक्शंस’ द्वारा जारी एक बयान में 13 अप्रैल को कहा गया कि मुनरो ने ये बालियां वर्ष 1955 में उस समय पहनी थीं जब वह मार्लन ब्रैंडो के साथ बर्ट लेंकास्टर की फिल्म ‘द रोज टैटू’ के प्रीमियर में शरीक हुई थीं।

यह आभूषण बीते शुक्रवार और शनिवार को बेवर्ली हिल्स में ‘हालीवुड मेमोराबिलिया’ की नीलामी में बिके। (एजेंसी)

First Published: Monday, April 14, 2014, 18:40

comments powered by Disqus