इटली के सबसे युवा PM बनेंगे वामपंथी नेता माटेओ रेन्जी

इटली के सबसे युवा PM बनेंगे वामपंथी नेता माटेओ रेन्जी

रोम : इटली के वामपंथी नेता माटेओ रेन्जी को आज प्रधानमंत्री पद के लिए नामांकित किया जाएगा। वह इटली के सबसे युवा प्रधानमंत्री होंगे। रेन्जी को इस पद के लिए नामांकित किए जाने के फैसले का निवेशकों ने स्वागत किया है लेकिन लोगों ने इस पर अलग अलग राय जाहिर की है।

डेमोकेट्रिक पार्टी के प्रमुख के तौर पर रेन्जी ने अपने पूर्ववर्ती एनरिक लेट्टा का स्थान लिया है। लेट्टा पर 10 महीने के कार्यकाल में वादों पर खरा उतरने में नाकाम रहने का आरोप लगा और उन्हें पद से हटाने में रेन्जी की अहम भूमिका रही।

उम्मीद है कि उनके नामांकन को अंतरराष्ट्रीय समायानुसार 9 बजकर 30 मिनट पर राष्ट्रपति जॉर्जियो नेपोलितानो की मंजूरी मिल जाएगी। चर्चा है कि इसके बाद 39 वर्षीय रेन्जी जल्द ही नयी सरकार का गठन कर लेंगे और अपने वादों के मुताबिक इटली को विकास की दिशा में आगे ले जाएंगे। (एजेंसी)

First Published: Monday, February 17, 2014, 11:03

comments powered by Disqus