Last Updated: Sunday, November 10, 2013, 21:17
लंदन : पंजाब नेशनल बैंक इंटरनेशनल के प्रबंध निदेशक भूपिंदर सिंह तथा तीन अन्य लोगों को अलग अलग क्षेत्रों में योगदान के लिए ‘प्राइड ऑफ पंजाब’ पुरस्कार से नवाजा गया है।
हाउस ऑफ कॉमन के स्पीकर जॉन बरकाउ ने शुक्रवार की रात यहां एक समारोह में विजेताओं को पुरस्कार प्रदान किया। यह पुरस्कार ‘पंजाबी सोसायटी ऑफ द ब्रिटिश आइल्स’ नामक संगठन द्वारा किया गया है।
पुरस्कार ग्रहण करने के बाद भूपिंदर सिंह ने कहा, यह पुरस्कार दुनिया भर में हमारे 8 करोड़ ग्राहकों के लिए है। लेबर पार्टी की सांसद सीमा मल्होत्रा, कारोबारी अतुल पाठक और पंजाबी सोसायटी के उपाध्यक्ष कुलजीत सिंह को भी यह पुरस्कार दिया गया। (एजेंसी)
First Published: Sunday, November 10, 2013, 21:17