Last Updated: Thursday, December 26, 2013, 18:40
इस्लामाबाद : पाकिस्तान ने सैन्य संचालन महानिदेशकों (डीजीएमओ) की बैठक को आगे की दिशा में बढ़ाया गया सकारात्मक कदम करार देते हुए आज कहा कि वह भारत के साथ बेहतर संबंध चाहता है।
पाकिस्तानी विदेश विभाग की प्रवक्ता तसनीम असलम ने बीते 24 दिसंबर को दोनों देशों के डीजीएमओ के बीच हुई बैठक का हवाला देते हुए कहा, ‘यह बैठक आगे की दिशा में बढ़ाया गया सकारात्मक कदम है।’ उन्होंने संवाददाताओं से कहा, ‘डीजीएमओ ने नियंत्रण रेखा पर शांति एवं सौहार्द कायम रखने तथा हॉटलाइन के जरिए एक दूसरे के संपर्क में रहने पर सहमति जताई है।’
तसनीम ने कहा कि सैन्य अधिकारी नियमित फ्लैग बैठकें करेंगे ताकि कुछ घटनाओं को व्यापक रूप से लेने से रोका जा सके और इनको स्थानीय स्तर पर ही नियंत्रित किया जा सके। पाकिस्तानी प्रधानमंत्री नवाज शरीफ के राष्ट्रीय सुरक्षा और विदेश मामलों के सलाहकार सरताज अजीज ने कहा कि भारत के साथ रिश्तों में सुधार करना पाकिस्तान की शीर्ष प्राथमिकताओं में है।
उन्होंने कहा, ‘सरकार की ओर से किए गए प्रयासों के परिणामस्वरूप सकारात्मक घटनाक्रम सामने आए हैं। सरकार अब राष्ट्रीय सुरक्षा नीति तैयार कर रही है ताकि पड़ोसी देशों के साथ मित्रवत संबंध सुनिश्चित किए जा सकें।’ (एजेंसी)
First Published: Thursday, December 26, 2013, 18:40