Last Updated: Sunday, December 15, 2013, 11:49

ट्यूनिशिया : अरब क्रांति की लौ जलाने वाले ट्यूनिशिया में राजनीतिक दलों के फोरम ने उद्योग मंत्री मेहदी जोमा को नया प्रधानमंत्री चुना है। उनकी सरकार इस्लामिक नेतृत्व वाली सरकार का स्थान लेगी।
यहां 21 राजनीतिक दलों के समूह ने 50 वर्षीय जोमा को संक्रमणकालीन सरकार का नेतृत्व करने के लिए चुना है। हफ्तों की बहस के बाद उनका चयन हो पाया।
जोमा के पास सरकार गठित करने के लिए तीन सप्ताह का समय है। अगले साल यहां राष्ट्रपति पद का और आम चुनाव होना है। इसके लिए अभी किसी तिथि का ऐलान नहीं हो सका है।
इससे पहले अली लारायेद की नेतृत्व वाली इस्लामवादी नीत सरकार ने हटने पर सहमति जताई। (एजेंसी)
First Published: Sunday, December 15, 2013, 11:49