मेक्सिको के ड्रग माफिया को पकड़ना बड़ी उपलब्धि : अमेरिका

मेक्सिको के ड्रग माफिया को पकड़ना बड़ी उपलब्धि : अमेरिका

वाशिंगटन : अमेरिका ने विश्व के सर्वाधिक वांछित ड्रग माफिया जोआकिन ‘एल चापो’ गजमैन को पकड़ लिया है। मैक्सिको के इस मादक पदार्थ तस्कर की गिरफ्तारी को अमेरिकी अटॉर्नी जनरल एरिक होल्डर ने ‘बड़ी उपलब्धि’ बताई है।

अमेरिका ने गजमैन के बारे सूचना देने वाले के लिए 50 लाख अमेरिकी डॉलर (करीब 31 करोड़ रूपए) की इनामी राशि की घोषणा की थी। कल उसे मेक्सिको की नौसेना ने प्रशांत महासागर के तट के पास स्थित शहर मजाल्तन से गिरफ्तार किया था। गजमैन को पकड़ने के लिए 13 सालों से प्रयास जारी थी। अमेरिका-मेक्सिको के परस्पर सहयोग से मेक्सिको के सबसे बड़े मादक पदार्थ संगठन ‘सिनालोआ कार्टल’ को पकड़ने में कामयाबी मिली। अमेरिका सहित यूरोप और एशिया के साथ पूरे प्रशांत महासागर क्षेत्र में इसका साम्राज्य फैला था।

होल्डर ने गजमैन की गिरफ्तारी का स्वागत करते हुए इसे ‘बहुत बड़ी उपलब्धि’ करार दिया साथ ही उन्होंने गजमैन पर मादक पदार्थ हिंसा फैलाने का भी आरोप लगाया। मेक्सिको इस हिंसा से कई साल से ग्रस्त था। होल्डर ने इसे दोनों ही देशों मेक्सिको और अमेरिका के नागरिकों की जीत बताई। उन्होंने कहा कि हम भविष्य में भी परस्पर सहयोग से काम करने और उनमें सफलता पाने की उम्मीद करते हैं। (एजेंसी)

First Published: Sunday, February 23, 2014, 12:06

comments powered by Disqus