एमएच-370 : विमान तलाशी को चीन, मलेशिया और ऑस्ट्रेलिया कैनबरा में करेंगे बैठक

एमएच-370 : विमान तलाशी को चीन, मलेशिया और ऑस्ट्रेलिया कैनबरा में करेंगे बैठक

एमएच-370 : विमान तलाशी को चीन, मलेशिया और ऑस्ट्रेलिया कैनबरा में करेंगे बैठककुआलालंपुर : मलेशिया एयरलाइन्स के लापता विमान की अब तक विफल रही तलाश में अगला कदम तय करने के लिए मलेशिया, ऑस्ट्रेलिया और चीन के शीर्ष अधिकारी अगले सप्ताह कैनबरा में बैठक करेंगे जबकि अधिकारियों ने कहा है कि विमान का पता लगाने में एक साल तक का वक्त लग सकता है।

ऑस्ट्रेलियाई खोजबीन समन्वयक एयर चीफ मार्शल (सेवानिवृत्त) आंगस ह्यूस्टन ने कैनबेरा में होने वाली बैठक के बारे में कहा, ‘यह बहुत ही अहम बैठक है क्योंकि यह सुनिश्चित करने के लिए आगे का रास्ता तय करेगा कि यह तलाश प्राथमिकता के साथ जारी रहे और किसी चरण पर नहीं रूके।’ कैनबरा में प्रस्तावित बैठक से पहले इसी सप्ताह दक्षिण हिंद महासागर में चल रहे इस खर्चीले तलाशी अभियान को कम करने का फैसला किया गया था जिसमें सतह पर मलबे की हवाई तलाश समाप्त करना शामिल है। अभी तक इस अभियान में बोइंग 777 विमान के दुर्घटनाग्रस्त होने का सबूत नहीं मिला है।

ह्यूस्टन ने कहा है कि तलाश का काम कम से कम 8 से 12 महीने चलेगी लेकिन वे विमान का मलबा खोज निकालने के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध हैं। विमान 8 मार्च को उड़ान भरने के बाद लापता हो गया था जिसमें 239 लोग सवार थे। फिलहाल मलेशिया दौरे पर आये ह्यूस्टन ने यहां संवाददाताओं से कहा, ‘हमें तलाश जारी रखने की जरूरत है, हमपर मृतकों के परिवारों का यह कर्ज है।’ एक रोबोटिक लघु पनडुब्बी हिंद महासागर में खाक छान रही है लेकिन अभी तक मलबे का कोई संकेत नहीं मिला है।

मलेशिया के कार्यवाहक परिवहन मंत्री हिशामुद्दीन हुसैन ने भरोसा जताया कि विमान मिल जाएगा। उन्होंने कहा, ‘मुझे विश्वास है कि हम देर-सबेर एमएच-370 को खोज लेंगे।’ हिशामुद्दीन ने कहा कि मलेशिया का ध्यान लापता विमान का पता लगाने पर केन्द्रित है और बोइंग 777-200 का पता लगाने के लिए तलाशी दल में ज्यादा विशेषज्ञ रखे जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि वह बैठक में हिस्सा लेने के लिए सोमवार को कैनबेरा जाएंगे।

बीजिंग के लिए कुआलालंपुर से उड़ान भरने वाला मलेशिया एयरलाइन्स का विमान 8 मार्च को रहस्यमयी तरीके से गायब हो गया था। इस पर पांच भारतीय, एक भारतीय-कनाडाई और 154 चीनी नागरिक समेत 239 लोग सवार थे। (एजेंसी)

First Published: Friday, May 2, 2014, 18:42

comments powered by Disqus