एमएच-370 के रहस्य के बाद विमान ट्रैकिंग में बदलाव पर जोर

एमएच-370 के रहस्य के बाद विमान ट्रैकिंग में बदलाव पर जोर

मांट्रियल : लापता मलेशियाई विमानसेवा के विमान एमएच-370 का पता लगाने के लिए उड्डयन अधिकारी उपग्रह की मदद से खोज, ब्लैक बॉक्स डाटा की क्लाउड स्टोरेज और अन्य तकनीकी उपायों को अपनाने पर विचार कर रहे हैं। आठ मार्च को 239 लोगों को लेकर कुआलालंपुर से बीजिंग की ओर उड़ान भरने वाला एमएच-370 उसके बाद से लापता हो गया और उड्डयन क्षेत्र के इतिहास के सबसे बड़े रहस्यों में से एक बन गया। हिंद महासागर में व्यापक अंतरराष्ट्रीय खोज के बाद भी लापता बोइंग 777 का कोई निशान नहीं मिला।

अंतरराष्ट्रीय नागरिक उड्डयन संगठन इस तरह की त्रासदी और इससे जुड़े रहस्य को दोबारा दोहराए जाने से रोकने के लिए कल और आज मांट्रियल में एक विशेष बैठक आयोजित कर रहा है। एक बयान में कहा गया कि भागीदारों की बैठक में वर्तमान तकनीकों के इस्तेमाल को खोजा जाएगा ताकि विमानों का पता वैश्विक स्तर पर और सही लागत पर लगाने के लिए साधन उपलब्ध कराए जा सकें। आईसीएओ ने कहा, इन तकनीकों की मदद से मूल आंकड़े जैसे विमान की स्थिति, उसका झुकाव, गति, रिकॉर्ड की हुई बातचीत और अचानक किसी परिवर्तन की स्थिति में उपग्रह के माध्यम से ट्रांसमिट की गई बातचीत आदि जुटाने में मदद मिल सकती है। (एजेंसी)


First Published: Tuesday, May 13, 2014, 11:24

comments powered by Disqus