MH370 की तलाशी सही रास्ते पर: ऑस्ट्रेलियाई परिवहन प्रमुख

MH370 की तलाशी सही रास्ते पर: ऑस्ट्रेलियाई परिवहन प्रमुख

सिडनी : ऑस्ट्रेलिया के परिवहन सुरक्षा ब्यूरो के प्रमुख ने लापता मलेशियाई विमान एमएच 370 को खोजने में मिली नाकामी का बचाव करते हुए कहा है कि वह आश्वस्त हैं कि तलाश टीम सही इलाके में पड़ताल कर रही है।

परिवहन सुरक्षा ब्यूरो प्रमुख आयुक्त मार्टिन डोलन ने कहा कि अप्रैल में मिला चार संकेत विमान की तलाश में अहम सुराग हो सकता है। विमान आठ मार्च को लापता हो गया था इस पर 239 लोग सवार थे। विमान को खोजने में अब तक कोई भी कामयाबी हाथ नहीं लगी है।
(एजेंसी)

First Published: Saturday, May 31, 2014, 09:28

comments powered by Disqus