जापानी उपग्रह को दिखा लापता विमान एमएच 370 का मलबा?

जापानी उपग्रह को दिखा लापता विमान एमएच 370 का मलबा?

जापानी उपग्रह को दिखा लापता विमान एमएच 370 का मलबा?टोक्यो : जापान के एक उपग्रह ने समुद्र में तैरती लगभग 10 वस्तुओं की तस्वीरें ली हैं जो संभवत: लापता मलेशियाई विमान 370 का मलबा हो सकता है।

क्योदो और जिजी समाचार एजेंसियों ने सरकार के हवाले से बताया है कि पर्थ से लगभग 2,500 किलोमीटर दक्षिण पश्चिम में पानी में कुछ चीजों को तैरते हुए देखा गया है। क्योदो ने बताया कि जापान के कैबिनेट सैटेलाइट इंटेलिजेंस सेन्टर के अध्ययन में इन चीजों का आकार आठ मीटर लंबा और चार मीटर चौड़ा पाया गया है। ये तस्वीरें उपग्रह ने बुधवार को सुबह नौ बजे से लेकर अपराह्न तीन बजे के बीच (स्थानीय समय) पर प्राप्त कीं । खबरों में बताया गया है कि जापान ने यह खबर मलेशिया को दे दी है। (एजेंसी)


First Published: Friday, March 28, 2014, 09:01

comments powered by Disqus