डिएगो गर्सिया में नहीं उतरा था एमएच 370: US

डिएगो गर्सिया में नहीं उतरा था एमएच 370: US

कुआलालंपुर : अमेरिका ने मलेशियाई विमान डिएगो गर्सिया में उतरने के दावों को ‘निराधार’ बताया बताते हुए कहा है कि विमान के लापता होने के पीछे कोई कहानी नहीं है।

बोईंग 777-200 जेटलाइनर के लापता होने के पीछे अमेरिका का हाथ होने के संबंध में सोशल मीडिया पर हो रही चर्चा लगातार वाशिंगटन को परेशान किए हुए है, हालांकि यहां उनके दूतावास ने इन सभी को ‘निराधार षड्यंत्रकारी सिद्धांत’ बताया है।

यहां स्थित अमेरिकी दूतावास ने ‘न्यू स्ट्रेट्स टाइम्स’ को भेजे गए ईमेल में कहा है कि यह दावा कि एमएच370 उसके डिएगो गर्सिया नामक द्वीपीय सैन्य शिविर में छुपा हुआ है, सिर्फ निराधार आरोप हैं। (एजेंसी)

First Published: Tuesday, April 15, 2014, 23:25

comments powered by Disqus