लापता विमान MH370: मलेशिया, इनमारसैट उपग्रह के कच्चे आंकडे जारी करने पर सहमत

लापता विमान MH370: मलेशिया, इनमारसैट उपग्रह के कच्चे आंकडे जारी करने पर सहमत

कुआलालंपुर : मलेशिया और ब्रिटेन की कंपनी ‘इनमारसैट’ ने आज कहा कि वे वृहद पारदर्शिता के लिए जनता के सामने दक्षिणी हिन्द महासागर में लापता एमएच 370 विमान की खोज में प्रयुक्त उपग्रह के कच्चे आंकड़ों को जारी करेंगे। गौरतलब है कि लापता विमान में सवार 239 यात्रियों के परिजनों की यह मांग रही है कि ये डेटा जारी किये जाएं।

मलेशिया के नागरिक उड्डयन विभाग और इनमारसैट ने एक संयुक्त बयान में कहा कि यात्रियों के परिजनों और आम जनता को जरूरी जानकारियां उपलब्ध कराना हमारे लिए अनिवार्य है। इन जानकारियों में डेटा संचार लाग्स और जरूरी स्पष्टीकरण शामिल है ताकि डेटा को समझा जा सके।

अब तक, लापता विमान के अंतिम समय में संचार वाले उपग्रहों की कंपनी इनमारसैट ने इन आंकड़ों को जारी करने से इंकार कर दिया था। हालांकि बयान में यह नहीं बताया गया कि ये आंकड़ों कब और कैसे जारी किये जाएंगे। गौरतलब है कि बीजिंग जा रहा मलेशियाई एयरलाइंस का विमान एमएच 370 कुआलालंपुर से उडान भरने के बाद आठ मार्च को रहस्यमयी तरीके से गायब हो गया था।
(एजेंसी)

First Published: Tuesday, May 20, 2014, 21:26

comments powered by Disqus