मलेशिया जारी करेगा एमएच370 पर प्राथमिक रिपोर्ट

मलेशिया जारी करेगा एमएच370 पर प्राथमिक रिपोर्ट

मलेशिया जारी करेगा एमएच370 पर प्राथमिक रिपोर्ट पर्थ-कुआलालंपुर : मलेशियाई विमान पर सवार चीनी यात्रियों के रिश्तेदारों ने पारदर्शिता की मांग करते हुए बीजिंग में मलेशियाई दूतावास के बाहर प्रदर्शन किए जबकि मलेशिया ने कहा है कि वह विमान के रहस्यमय ढंग से लापता होने के संबंध में अगले सप्ताह अपनी प्राथमिक रिपोर्ट जारी करेगा।

विरोध प्रदर्शन के बाद, चीन ने उस राजनयिक इलाके को बंद कर दिया। इस इलाके में भारत और अमेरिका के भी दूतावास स्थित हैं। उधर, लापता मलेशियाई विमान पर सवार चीनी यात्रियों के परिजन ने रात भर यहां विरोध प्रदर्शन किए। इसके बाद चीन ने एक असामान्य कदम उठाते हुए यहां राजनयिक इलाके को बंद कर दिया।

उड़ान एमएच 370 के लापता होने के 50 दिन बाद भी बहु राष्ट्रीय तलाश अभियान से कोई भी उपयोगी बात सामने नहीं आने से गुस्साए लोगों ने कल मलेशियाई एयरलाइंस के स्टाफ के साथ बैठक की। इसके बाद उन्होंने मलेशियाई दूतावास के समक्ष विरोध प्रदर्शन करने की कोशिश की। मलेशियाई दूतावास भारतीय दूतावास के सामने स्थित है। (एजेंसी)

First Published: Friday, April 25, 2014, 19:54

comments powered by Disqus