Last Updated: Friday, April 4, 2014, 21:37

कुआलालंपुर : मलेशिया सरकार पर दुर्घटना का शिकार हुए विमान के बारे में अहम जानकारी छिपाने का आरोप लगाते हुए विपक्ष के नेता अनवर इब्राहिम ने एक अंतरराष्ट्रीय समिति से जांच संभालने की मांग की है जिसमें अभी तक कोई तरक्की नहीं हुई है।
अनवर ने कहा कि यह बात संशय में डालने वाली है कि मलेशियाई वायु सेना को यह पता लग गया था कि बीजिंग के लिए उड़ान भरने वाला मलेशिया एयरलाइन्स का विमान यहां से 8 मार्च को उड़ान भरने के बाद अपने नियमित रास्ते से रहस्यमयी तरीके से हटकर देश के मुख्य भूभाग में घुस गया था। उसके बाद भी वायु सेना चुप रही।
उन्होंने दावा किया कि मानक परिचालन प्रक्रिया (एसओपी) के तहत वायु सेना के विमानों को जाने के लिए तीन मिनट का समय लगना चाहिए था। लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। उन्होंने ब्रिटिश अखबार टेलीग्राफ से कहा, ‘दुर्भाग्य से शुरूआती कुछ दिनों के बाद जिस तरह से मामले को संभाला गया वह स्पष्ट रूप से संदेह पैदा करता है।’
जेट के विमान कैप्टन जहारी अहमद शाह के पायलट को निजी तौर पर जानने वाले अनवर ने मलेशिया नीत संचालन को एक अंतरराष्ट्रीय समिति द्वारा संभाले जाने की मांग की और कहा कि पूरे देश की अखंडता ताक पर है। (एजेंसी)
First Published: Friday, April 4, 2014, 21:33