Last Updated: Monday, April 28, 2014, 14:47

पर्थ: ऑस्ट्रेलियाई प्रधानमंत्री टोनी एबॉट ने कहा कि अब सागर के तल पर लापता मलेशियाई विमान का मलबा होने की कोई ‘संभावना नजर नहीं’ आती । उन्होंने नए क्षेत्रों में पानी के नीचे और अधिक गहन जांच की घोषणा की जिसमें आठ महीने तक का समय लग सकता है ।
तलाश कार्य को ‘मानव इतिहास में संभवत: सर्वाधिक कठिन’ करार देते हुए एबॉट ने कहा कि लापता उड़ान एमएच370 की तलाश अब एक नए चरण में प्रवेश करेगी जिसमें निजी संविदाकारों की मदद ली जाएगी और इस पर करीब 6 करोड़ डॉलर का खर्च आ सकता है ।
उन्होंने कैनबरा में कहा, ‘मुझे यह कहने में अफसोस हो रहा है कि अब तक हवाई, जमीनी, तल पर या समुद्र के नीचे हमारा कोई भी प्रयास मलबा ढूंढ़ने में विफल रहा है ।’ एबॉट ने कहा कि अब इस बात की ‘कोई संभावना नजर नहीं आती’ कि सागर के तल पर कोई मलबा होगा । (एजेंसी)
First Published: Monday, April 28, 2014, 14:47