पुत्रियों के साथ मिशेल ओबामा ने देखी चीन की दीवार

पुत्रियों के साथ मिशेल ओबामा ने देखी चीन की दीवार

पुत्रियों के साथ मिशेल ओबामा ने देखी चीन की दीवारबीजिंग : चीन की यात्रा पर आयीं मिशेल ओबामा ने चीन की दीवार देखी।

इससे पहले वह बीजिंग स्थित अमेरिकी दूतावास पहुंचीं। वह और उनकी पुत्रियों ने दीवार के एक लोकप्रिय हिस्से में चहलकदमी की और टोबोगन की सवारी की। अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा की पत्नी मिशेल ओबामा की एक सप्ताह की चीन यात्रा राजनीति की बजाय शिक्षा और अन्य मुद्दों पर केंद्रित है।

राजधानी के पूर्वोत्तर स्थित पर्यटक स्थल पर विक्रेताओं ने संभवत: उन टीशटरें को हटा दिया था जिसकी सामान्य दिनों में बिक्री होती है जिस पर राष्ट्रपति ओबामा की माओ हैट पहने तस्वीर छपी होती है।

इससे पहले दिन में मिशेल शिक्षकों, अभिभावकों और छात्रों के साथ अमेरिकी दूतावास गोल मेज सम्मेलन के लिए पहुंची। उनके काफिले के अमेरिकी दूतावास पहुंचते ही परिसर के बाहर दो लोग चिल्लाने लगे। पुलिस और अन्य सुरक्षाकर्मी उन्हें शांत कराने के लिए दौड़े लेकिन यह स्पष्ट नहीं हुआ कि वे क्यों चिल्ला रहे थे। (एजेंसी)

First Published: Sunday, March 23, 2014, 22:22

comments powered by Disqus