मिशेल के 50 वें जन्मदिन पर अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा भी थिरके

मिशेल के 50 वें जन्मदिन पर अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा भी थिरके

मिशेल के 50 वें जन्मदिन पर अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा भी थिरकेवाशिंगटन : अमेरिका की प्रथम महिला मिशेल ओबामा के 50 वें जन्म दिन के मौके पर पॉप स्टार बियोंस और स्टीव वंडर ने अपने हुनर का जलवा बिखेरा, वहीं सारी रात चली पार्टी में पति बराक ओबामा भी थिरकते नजर आए।

शिकागो ट्रिब्यून ने सूत्रों के हवाले से बताया है कि ओबामा और उनकी बेटियां मालिया और साशा के अलावा पारिवारिक मित्र, अधिकारी, कलाकार, एथलीट, कारोबारी और अधिक मात्रा में चंदा देने वाले लोग भी पार्टी में शामिल हुए।

बियोंस, जॉन लिजेंड और स्टीव वंडर ने व्हाइट हाउस में अपनी धुन पेश की। हालांकि, इस कार्यक्रम में प्रेस को प्रवेश की इजाजत नहीं थी और व्हाइट हाउस ने इसकी कोई अतिथि सूची या कोई अन्य ब्योरा जारी नहीं किया है। सीएनएन की खबर के मुताबिक अतिथियों ने नाश्ता किया और शराब पी।

ओबामा ने पार्टी में अपनी पत्नी के बारे में कहा कि मिशेल एक बेहतरीन मां और पत्नी हैं, जिसने उन्हें एक बेहतर इंसान बनाया है। (एजेंसी)

First Published: Monday, January 20, 2014, 21:41

comments powered by Disqus