पूर्वी अल्जीरिया में सैन्य विमान हादसे में 103 लोगों की मौत

पूर्वी अल्जीरिया में सैन्य विमान हादसे में 103 लोगों की मौत

पूर्वी अल्जीरिया में सैन्य विमान हादसे में 103 लोगों की मौतअल्जीयर्स : अल्जीरिया के पर्वतीय पूर्वोत्तर भाग में मंगलवार को सेना का एक विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया, जिससे उसमें सवार सभी 103 लोग मारे गए।

अल्जीरियन रेडियो के मुताबिक रक्षा सूत्रों ने बताया कि राजधानी से करीब 380 किलोमीटर पूर्व में ओम एल बुआगी इलाके में सी-130 हरक्यूलिस विमान दुर्घटनाग्रस्त हुआ।

विमान में 99 यात्री-सैनिक तथा उनके परिवार के लोग सवार थे। विमान में चालक दल के चार सदस्य भी थे।

सूत्रों कहा, ‘कोई जीवित नहीं बचा है।’ (एजेंसी)

First Published: Tuesday, February 11, 2014, 19:29

comments powered by Disqus