मलेशिया की सेना ने लापता विमान को खोजने का दावा किया

मलेशिया की सेना ने लापता विमान को खोजने का दावा किया

मलेशिया की सेना ने लापता विमान को खोजने का दावा कियाज़ी मीडिया ब्यूरो

बीजिंग : लापता मलेशियाई विमान के बारे में एक बड़ी सफलता मिली है। मलेशिया की सेना का कहना है कि उसके रडार ने लापता विमान को मलक्का जलडमरूमध्य में खोज निकाला है। मलक्का जलडमरूमध्य उस स्थान से काफी दूर है जहां से विमान ने उड्यन नियंत्रण कक्ष से अंतिम संपर्क साधा था।

रायटर्स की रिपोर्ट के मुताबिक, मलेशिया सेना के रडार ने लापता विमान को मलक्का जलडमरूमध्य में खोज निकाला है। यह स्थान विमान के लापता होने वाली जगह (विमान ने अंतिम बार जहां से उ्डयन नियंत्रण कक्ष से संपर्क साधा था) उससे सुदूर पश्चिम में स्थित है।

रायटर्स ने मलेशियाई सेना के एक अधिकारी के हवाले से कहा, 'कोटा भारू के बाद विमान ने रास्ता बदल लिया और उड़ान की ऊंचाई का स्तर नीचे हुआ। इसके बाद यह मलक्का जलडमरूमध्य की ओर चला गया।'

मलक्का जलडमरूमध्य जल की संकीर्ण धारा है जो मलेशिया के पश्चिमी तट के साथ बहती है। यह मलेशियाई शहर कोटा भारू (जहां विमान ने अंतिम बार संपर्क साधा था) से काफी दूर है। मलक्का जलडमरूमध्य हिंद महासागर और प्रशांत महासागर के बीच अतिव्यस्त पोत मार्गों में से एक है।

इस बीच पुलिस ने मंगलवार को दो संदिग्ध यात्रियों की तस्वीर जारी की है। ये दोनों संदिग्ध यात्री लापता विमान पर सवार थे। मलेशियाई विमान तीन दिन पहले वियतनाम के ऊपर से लापता हो गया था।

मलेशिया एयरलाइंस के गुम हुए विमान में चोरी वाले पासपोर्ट पर यात्रा कर रहे दो व्यक्तियों में से एक की सोमवार को पहचान हो गई। समाचार पत्र मलेशियन स्टार की रिपोर्ट के मुताबिक कुआलालंपुर अंतर्राष्ट्रीय हवाईअड्डे द्वारा उपलब्ध कराए गए सीसीटीवी फुटेज से व्यक्ति की पहचान हुई। कुआलालंपुर से बीजिंग जा रहे विमान की खोज में अमेरिका और रूस समेत कई देशों के 32 प्लेन और 40 समुद्री जहाज जुटे हैं।

बोइंग कंपनी ने कहा है कि मलेशिया एयरलाइन्स के लापता विमान की खोज में वह भी एक आधिकारिक अमेरिकी दल की मदद कर रही है। आशंका जताई जा रही है कि मलेशिया एयरलाइन्स 777 विमान थाईलैंड की खाड़ी में गिर चुका है। बोइंग ने कहा कि वह दक्षिण पूर्वी एशिया में मौजूद यूएस नेशनल ट्रांसपोर्टेशन सेफ्टी बोर्ड के दल को तकनीकी सलाहकार के तौर पर मदद करेगी।

मलेशिया एयरलाइन्स का बोइंग 777 विमान शनिवार को कुआलालंपुर से बीजिंग जा रहा था लेकिन अचानक लापता हो गया। बोइंग 777 मॉडल अब से पहले केवल एक बार ही दुर्घटना का शिकार हुआ है। दो इंजन वाले इस विमान का सुरक्षा संबंधी रिकॉर्ड बहुत ही अच्छा रहा है और वर्ष 1995 में पहली बार सेवा में शामिल होने के बाद से वह दुनिया का सर्वाधिक उड़ान भरने वाला यात्री विमान रहा है। (एजेंसी इनपुट के साथ)

First Published: Tuesday, March 11, 2014, 16:48

comments powered by Disqus