मलेशिया एयरलाइंस के लापता विमान के संभावित मलबे की सैटेलाइट तस्वीरें

मलेशिया एयरलाइंस के लापता विमान के संभावित मलबे की सैटेलाइट तस्वीरें

मलेशिया एयरलाइंस के लापता विमान के संभावित मलबे की सैटेलाइट तस्वीरेंज़ी मीडिया ब्यूरो

कुआलल्मपुर: चीन की सरकारी वेबसाइट पर मलेशिया एयरलाइंस के लापता विमान के संभावित मलबे की सैटेलाइट तस्वीरें जारी की गई हैं। इन तीन तस्वीरों में दक्षिण चीन सागर तीन बड़ी तैरती हुई चीजें नजर आ रही हैं। बीजिंग जा रहा ये विमान बीते शुक्रवार को लापता हो गया था। इसमें 239 लोग सवार थे। कुआलालंपुर से उड़ान भरने के एक घंटे के अंदर ही विमान गायब हो गया था। विमान से कोई आपात सिगनल या संदेश नहीं भेजा गया था।

गौरतलब है कि फ्लाइट एमएच370 कुआलालंपुर से बीजिंग के रास्ते में दक्षिण चीन सागर के रास्ते में ही भटक गया था। इस विमान में सबसे ज्यादा यात्री चीनी नागरिक हैं। चीन ने यात्रियों के परिजनों के दबाव में मलेशिया से कहा है कि वह सर्चिग के काम में और ज्यादा तेजी लाए। उसने कहा कि मलेशिया को समझना चाहिए कि चीनी सरकार पर यात्रियों के परिजनों का कितना दबाव है। दस देशों के 34 प्लेन, 40 जहाज इस सर्च ऑपरेशन में लगे हैं।

विमान 11,000 मीटर की ऊंचाई पर अचानक कैसे लापता हुआ, इसे लेकर कई कयास लगाए जा रहे हैं। कुछ विशेषज्ञों को लगता है कि विमान 11 किलोमीटर की ऊंचाई पर ही टूट गया होगा और उसका मलबा सैकड़ों किलोमीटर के दायरे में फैल गया होगा। कुछ को लगता है कि विमान तकनीकी गड़बड़ी के चलते अचानक नीचे आने लगा होगा और उसका रास्ता बदला होगा। कुछ को लगता है कि विमान रबर के पेड़ों के घने जंगल में क्रैश हुआ हो सकता है। शनिवार से लापता इस विमान में 239 लोग सवार थे।


(एजेंसी इनपुट के साथ)

First Published: Thursday, March 13, 2014, 09:14

comments powered by Disqus