लापता विमान एमएच 370: उच्च स्तरीय जांच दल गठित करेगा मलेशिया

लापता विमान एमएच 370: उच्च स्तरीय जांच दल गठित करेगा मलेशिया

लापता विमान एमएच 370: उच्च स्तरीय जांच दल गठित करेगा मलेशियाक्‍वालालंपुर : मलेशियाई एयरलाइंस के एक विमान के रहस्यमय ढंग से लापता होने और दुर्घटना के वास्तविक कारण की जांच करने के लिए एक उच्च स्तरीय अंतरराष्ट्रीय जांच दल का गठन किया जाएगा। मलेशियाई कैबिनेट जांच दल के गठन पर सहमत हो गई है।

कार्यवाहक परिवहन मंत्री हिशम्मुद्दीन हुसैन ने यहां एक संवाददाता सम्मेलन में कहा कि हमें लोगों को जांच के लिए एक जगह पर लाने के लिए सहमत करने में कोई समस्या नहीं है क्योंकि सभी इस अभूतपूर्व घटना का हिस्सा होना चाहते हैं। उन्होंने कहा कि दल का गठन अंतरराष्ट्रीय नागरिक उड्डयन संगठन मानकों के तहत किया जाएगा। इसकी घोषणा अगले सप्ताह की जाएगी। (एजेंसी)

First Published: Thursday, April 24, 2014, 09:45

comments powered by Disqus