Last Updated: Thursday, May 22, 2014, 19:36
सिडनी : लापता मलेशियाई विमान एमएच 370 के मलबे की खोज के लिए तैनात छोटी पनडुब्बी ने हिन्द महासागर में आठ दिन तक अभियान निलंबित रहने के बाद आज तलाश फिर से शुरू की। यह अभियान अगले सप्ताह पूरा होना है।
बहुराष्ट्रीय तलाश अभियान की जिम्मेदारी संभाल रहे आस्ट्रेलिया के ‘संयुक्त एजेंसी समन्वय केन्द्र’ (जेएसीसी) ने एक बयान में कहा कि साइड स्कैन सोनार से लैस अमेरिकी नौसैन्य जांच पनडुब्बी ‘ब्लूफिन 21’ को आस्ट्रेलिया के नौसैन्य पोत ‘ओसियन शील्ड’ से फिर से तलाश के काम में लगाया गया और अब यह पानी के नीचे तलाशी अभियान में लगी है।
बयान में कहा गया कि पनडुब्बी ‘ब्लूफिन 21’ को कल देर रात दो बजे तैनात किया गया। यह पानी के नीचे अपने तलाशी मिशन में लगी हुई है। आठ मार्च को पांच भारतीयों सहित 239 लोगों के साथ रहस्यमयी तरीके से लापता हुई मलेशिया एयरलाइंस फ्लाइट के मलबे के लिए पानी के नीचे खोज को तकनीकी कारणों से पिछले सप्ताह रोका गया था। छोटी पनडुब्बी ने उन कई क्षेत्रों में तलाश फिर से शुरू की है जहां अधिकारियों का मानना है कि लापता विमान का ब्लैक बाक्स रिकार्डर हो सकता है। (एजेंसी)
First Published: Thursday, May 22, 2014, 19:36