विमान खोज अभियान ‘नाजुक मोड़’ पर, तलाश जारी

विमान खोज अभियान ‘नाजुक मोड़’ पर, तलाश जारी

विमान खोज अभियान ‘नाजुक मोड़’ पर, तलाश जारीकुआलालंपुर : लापता मलेशियाई विमान की तलाश में जुटी एक छोटी रोबोटिक पनडुब्बी ने शनिवार को हिंद महासागर के अंदर सुदूरवर्ती गहराई में जाकर मलबे की तलाश की। उधर, मलेशिया ने कहा कि खोज अभियान ‘‘नाजुक मोड़’’ पर है।

मलेशिया के कार्यवाहक परिवहन मंत्री हिशामुददीन हुसैन ने कहा, ‘‘आज और कल के लिए सीमित खोज अभियान नाजुक मोड़ पर है।’’ हुसैन ने कहा कि मलेशिया के लापता विमान की खोज का क्षेत्र बहुत सीमित रह गया है और ‘ब्लूफिन 21’ अगले सप्ताह तक क्षेत्र की तलाशी पूरी कर लेगी।

उन्होंने कहा, ‘‘मैं विश्व के सभी लोगों से यह प्रार्थना करने की अपील करता हूं कि हम अगले कुछ दिन में काम करने के लिए कुछ हासिल करें।’’ अमेरिकी नौसेना की ‘साइड-स्कैन सोनार’ युक्त पनडुब्बी ‘ब्लूफिन 21’ दक्षिण हिंद महासागर के उस इलाके में तलाश का काम कर रही है जहां से चार ध्वनि सिग्नल मिले थे। अधिकारी इन संकेतों के आधार पर यह मानकर चल रहे हैं कि मलेशियाई एयरलाइन्स के लापता विमान एमएच 370 का ब्लैक बॉक्स इस जगह पर हो सकता है।

पर्थ स्थित ज्वाइंट एजेंसी कॉर्डिनेशन सेंटर :जेएसीसी: ने विमान बोइंग 777-200 की तलाश के 42वें दिन एक बयान में कहा, ‘‘ब्लूफिन-21 एयूवी का सातवां अभियान शुरू हो गया है।’’

बयान में कहा गया है ब्लूफिन-21 एयूवी ने पानी के नीचे तलाश क्षेत्र में रातभर में अपना छठा अभियान पूरा कर लिया है। उसने कहा, ‘‘ब्लूफिन-21 ने अभी तक करीब 133 वर्ग किलोमीटर इलाके में तलाश कर ली है। छठे अभियान से मिले डेटा के विश्लेषण से कोई उपयोगी जानकारी नहीं मिली है।’’बयान में कहा गया है, ‘‘छठे अभियान से मिले डेटा का अभी विश्लेषण किया जा रहा है। अभी तक ऐसे कोई संपर्क नहीं मिल सके हंै जो हम तलाश रहे हैं।’’ लापता मलेशिया एयरलाइन्स एमएच370 विमान की आज की तलाश में 11 सैन्य विमान और 12 पोत मदद करेंगे।

बयान में कहा गया है, ‘‘आज आस्ट्रेलियाई नौवहन सुरक्षा प्राधिकरण ने तीन क्षेत्रों में तकरीबन 50,200 वर्ग किलोमीटर के इलाके की दृश्य खोज (विजुअल सर्च) करने की योजना बनाई गई है। तलाशकर्ता लघु-पनडुब्बी की सामान्य गहराई क्षमता 4,500 मीटर से भी अंदर जाकर 4,695 मीटर की रिकॉर्ड गहराई तलाश कर चुके हैं।

कुआलालंपुर से बीजिंग जा रहा विमान आठ मार्च को रहस्यमयी तरीके से लापता हो गया था। इस विमान में पांच भारतीय नागरिकों सहित 239 लोग सवार थे। (एजेंसी)

First Published: Saturday, April 19, 2014, 22:58

comments powered by Disqus