लापता विमान MH 370: जांच दल के प्रमुख नामित, हवाई अभियान रूका

लापता विमान MH 370: जांच दल के प्रमुख नामित, हवाई अभियान रूका

कुआलालंपुर/पर्थ : मलेशिया ने विमान के रहस्यमयी ढंग से लापता होने के ‘वास्तविक कारण’ का पता लगाने से जुड़ी जांच करने जा रहे अंतरराष्ट्रीय जांच दल के प्रमुख के तौर पर एक पूर्व विमानन विशेषज्ञ को नामित किया है। दूसरी तरफ विमान के मलबे का पता लगाने के लिए चलाए जा रहे हवाई अभियान को बंद कर दिया गया।

मलेशिया के नागर विमानन विभाग के पूर्व महानिदेशक कोक सू चोन ने अंतरराष्ट्रीय जांच दल का जांच प्रभारी नियुक्त किया गया है। कार्यवाहक परिवहन मंत्री हिशामुद्दीन हुसैन ने कहा कि कोक सही पसंद हैं क्योंकि अंतरराष्ट्रीय नागर विमानन संगठन में स्थायी प्रतिनिधि रह चुके हैं। मलेशिया का मानना है कि विमान को जानबूझकर दूसरी दिशा में मोड़ा गया और उपग्रह के डाटा से संकेत मिलता है कि विमान हिंद महासागर में दुर्घटनाग्रस्त हो गया।

बीजिंग जा रहा मलेशिया एयरलाइंस का विमान बोइंग 777 उड़ान संख्या एमएच370 आठ मार्च को कुआलालंपुर से उड़ान भरने के बाद रहस्यमय ढंग से लापता हो गया था। इसमें पांच भारतीयों, एक भारतीय कनाडाई और 154 चीनी नागरिकों सहित 239 लोग सवार थे।

(एजेंसी)

First Published: Tuesday, April 29, 2014, 21:48

comments powered by Disqus