Last Updated: Thursday, April 17, 2014, 13:23

पर्थ : लापता मलेशियाई विमान के मलबे की हिंद महासागर में तलाश के लिए तैनात की गई रोबोटिक पनडुब्बी ने तीसरी बार में 16 घंटे का अपना अभियान पूरा कर लिया है।
इससे पहले अमेरिकी नौसेना की साइड स्कैन सोनार युक्त मानवरहित पनडुब्बी ‘ब्लूफिन 21’ के पहले दो अभियान ‘‘कोई महत्वपूर्ण जानकारी’’ हासिल किए बिना ही तकनीकी समस्याओं और गहरे पानी के कारण बीच में ही रक गए थे।
तलाश अभियानों का नेतृत्व कर रहे संयुक्त एजेंसी समन्वय केंद्र (जेएसीसी) ने कहा, ‘ब्लूफिन-21 एयूवी ने रात भर में खोज क्षेत्र में अपना अभियान पूरा किया और अब वह अपने अगले अभियान की योजना बना रहा है।’ जेएसीसी ने बताया कि ब्लूफिन-21 ने करीब 90 वर्ग किलोमीटर क्षेत्र में तलाश की और इस अभियान से प्राप्त हुए डेटा का विश्लेषण किया जा रहा है।
ब्लूफिन-21 आस्ट्रलियाई खोज दल को मिले चार ध्वनि संकेतों के आधार पर निर्धारित क्षेत्र में तलाश कर रहा है। तलाश अभियान में आज 10 सैन्य विमानों, दो असैन्य विमानों और 11 जहाजों को लगाया जाएगा।
आस्ट्रेलियाई समुद्री सुरक्षा प्राधिकरण ने कुल करीब 40,349 वर्ग किलोमीटर इलाके में तलाश करने की योजना बनाई है। विमान की बहु-राष्ट्रीय खोज आज 41वें दिन में प्रवेश कर गई। तलाश इलाकों का केंद्र पर्थ के करीब 2,170 किलोमीटर उत्तर पश्चिम में स्थित है।
अधिकारियों ने बताया कि पनडुब्बी को पूरा खोज क्षेत्र खंगालने में दो महीने का समय लग सकता है। अमेरिकी सातवीं बेड़े के प्रवक्ता लेफ्टिनेंट जी जे डेनियल एस मार्सिनियाक ने कल एक बयान में कहा, ‘ऐसा अनुमान है कि स्वचालित पनडुब्बी को पूरे इलाके को खंगालने में छह सप्ताह से दो महीने का समय लग सकता है।’ जेएसीसी ने साथ ही बताया कि आस्ट्रेलियाई रक्षा पोत ‘ओशेन शील्ड’ द्वारा एकत्र किया गया तेल का नमूना अब पर्थ पहुंच गया है और इसकी विस्तृत जांच एवं विश्लेषण किया जाएगा।
जेएसीसी ने कहा, ‘विश्लेषण के परिणाम उपलब्ध होने पर हम उनकी जानकारी उपलब्ध कराएंगे।’ ब्लैक बॉक्स का मिलना यह जानने के लिए महत्वपूर्ण है कि कुआलालंपुर से बीजिंग जा रहे विमान के साथ आठ मार्च को क्या हुआ था। विमान में पांच भारतीय नागरिकों सहित 239 लोग सवार थे। (एजेंसी)
First Published: Thursday, April 17, 2014, 13:23