Last Updated: Friday, March 14, 2014, 12:37

वाशिंगटन : दो सप्ताह पहले मृत्युशय्या से जी उठने के बाद दुनिया भर में सुर्खियां बटोरने वाला शख्स अंतत: 78 साल की उम्र में मौत की नींद सो गया । मिसीसिपी राज्य की राजधानी जैकसन में ‘क्लेरियन लेजर’ अखबार ने बताया कि किसान वाल्टर ‘स्नोबॉल’ विलियम्स का कल सुबह निधन हो गया।
विलियम्स के भतीजे एडी हेस्टर ने कहा कि सुबह 4 बजकर 15 मिनट पर उनका निधन हो गया। लगता है कि इस बार उनकी सचमुच मौत हो गयी है। हृदयाघात के बाद उन्हें अंतिम सांस गिन रहे रोगियों के अस्पताल में रखा गया था। डॉक्टर और नर्सों ने उनकी नब्ज देखने के बाद 27 फरवरी को कहा कि उनकी मौत हो चुकी है।
अंतिम संस्कार की प्रक्रिया चल रही थी कि ताबूत में शव को रखने से पहले उनमें फिर जान आ गयी थी । विलियम्स के परिवार का कहना था कि ईश्वर ने उन्हें और जिंदगी बख्श दी है। (एजेंसी)
First Published: Friday, March 14, 2014, 12:14