ईरान में भूकंप के हल्के झटके

ईरान में भूकंप के हल्के झटके

तेहरान : ईरान के एक टीवी चैनल के अनुसार 5.3 की तीव्रता के भूकंप का हल्का झटका देश के दक्षिण में कम आबादी वाले जिले में महसूस किया गया। भूकंप की तीव्रता ज्यादा नही थी और किसी के घायल होने की सूचना नही मिली है।

टीवी के अनुसार शोनबेह में स्थानीय समय के अनुसार आज सुबह 4:01 बजे भूकंप ने दस्तक दी।

अप्रैल में इसी जिले में 6.1 की तीव्रता के भूकंप ने दर्जनों लोगो की जान ले ली थी और 100 लोग घायल हो गए थे। लेकिन अधिकारियों का कहना था कि शोनबेह के उत्तर पश्चिम में बुशहर में स्थित परमाणु रिएक्टर को इस भूकंप से कोई नुकसान नही पहुंचा था।

ईरान भूकंप की गिरफ्त वाला देश है। यहां औसतन हर दिन भूकंप के हल्के झटके महसूस किए जाते हैं। वर्ष 2003 में 6.6 की तीव्रता वाले भूकंप के कारण लगभग 26,000 लोग मारे गए थे। इस भूकंप ने बाम के दक्षिणी शहर को बर्बाद कर दिया था। (एजेंसी)

First Published: Thursday, April 17, 2014, 16:30

comments powered by Disqus