Last Updated: Wednesday, May 14, 2014, 14:48
बीजिंग : चुनाव सर्वेक्षणों में आम चुनाव में भाजपा की जीत के संकेत मिलने के बीच चीन के एक प्रमुख दैनिक ने उम्मीद जताई है कि नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में अगली सरकार के चीन के प्रति व्यावहारिक रूख अपनाने की उम्मीद है हालांकि वह तिब्बत और सीमा विवाद पर कड़ा रुख अपना सकती है।
कम्युनिस्ट पार्टी आफ चीन के अंग्रेजी दैनिक समाचारपत्र ग्लोबल टाइम्स के प्रथम पृष्ठ पर प्रकाशित मुख्य खबर के अनुसार, चीन के प्रति मोदी के व्यावहारिक रुख अपनाने की संभावना है। विशेषज्ञों ने कहा है कि मोदी चीन के प्रति अधिक लचीली आर्थिक नीति को आगे बढ़ा सकते हैं। वह दलाई लामा, तिब्बत और सीमा विवाद पर सख्त रुख अपना सकते हैं।
दैनिक की खबर में कहा गया है कि विभिन्न चुनाव सर्वेक्षणों में नरेन्द्र मोदी के भारत के अगले प्रधानमंत्री बनने की संभावना व्यक्त की गई है और वह राजनीतिक विवादों पर कड़ा रुख अपना सकते हैं लेकिन चीन के प्रति लचीली आर्थिक नीति को आगे बढ़ा सकते हैं। (एजेंसी)
First Published: Wednesday, May 14, 2014, 14:48