Last Updated: Tuesday, May 27, 2014, 22:53
तेहरान : ईरान के राष्ट्रपति हसन रूहानी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को बधाई दी है और कहा है कि चुनावों में उनकी शानदार जीत संकेत देती है कि उनकी विकासात्मक एवं दूरदर्शी नीतियों में भारतीय राष्ट्र का पूरा भरोसा है। मोदी को भेजे गए संदेश में रूहानी ने उम्मीद जताई कि तेहरान और नई दिल्ली अपने संबंधों को और आगे बढ़ाएंगे।
‘फार्स’ समाचार एजेंसी ने आज रूहानी के हवाले से बताया, बेशक, आपका चुनाव संकेत देता है कि आपकी विकासात्मक एवं दूरदर्शी नीतियों में भारतीय राष्ट्र का पूरा भरोसा है। रूहानी ने मोदी के लिए सफलता और भारत के लोगों के लिए समृद्धि की कामना की। इस महीने की शुरूआत में ईरान के विदेश मंत्रालय ने भारतीय राष्ट्र और सरकार को संसदीय चुनाव सफलतापूर्वक कराने पर बधाई दी थी।
(एजेंसी)
First Published: Tuesday, May 27, 2014, 22:53