राष्ट्रपति चुनाव में दोबारा खड़े नहीं होंगे मोहम्मद वहीद

राष्ट्रपति चुनाव में दोबारा खड़े नहीं होंगे मोहम्मद वहीद

राष्ट्रपति चुनाव में दोबारा खड़े नहीं होंगे मोहम्मद वहीद माले : मालदीव के राष्ट्रपति मोहम्मद वहीद अगले सप्ताह होने वाले ताजा राष्ट्रपति चुनाव में खड़े नहीं होंगे।

वहीद ने कहा है कि वह निष्पक्ष कार्यवाहक होने के साथ ही यह सुनिश्चित करना चाहते हैं कि चुनावी प्रक्रिया अधिक निष्पक्षता से जारी रहे।

वहीद के प्रेस सचिव मसूद इमाद ने कहा, ‘‘राष्ट्रपति वहीद ने राष्ट्रपति पद के लिए होने वाले ताजा चुनाव में खड़े नहीं होने का फैसला किया है जिसका आयोजन 19 अक्तूबर को तय है।’’

वहीद को गत सात सितम्बर को हुए चुनाव में मात्र पांच प्रतिशत वोट ही मिले थे। मालदीव के सुप्रीम कोर्ट ने उस चुनाव को इस सप्ताह के शुरू में रद्द कर दिया था।

सुप्रीम कोर्ट ने अधिकारियों को निर्देश दिया था कि वे 20 अक्तूबर से पहले ताजा राष्ट्रपति चुनाव करायें। अदालत ने फैसला जम्हूरी पार्टी के नेता कासिम इब्राहिम द्वारा दायर उस मामले पर सुनाया जिसमें उन्होंने चुनाव में गंभीर अनियमितता का आरोप लगाया था।

राष्ट्रपति कार्यालय के बयान में कहा गया है कि वहीद ने यह निर्णय ऐसे समय में देश के व्यापक हित में लिया है जब स्वतंत्र चुनाव आयोग और चुनावी प्रक्रिया की सत्यनिष्ठा पर सवाल उठ रहे हैं। (एजेंसी)

First Published: Saturday, October 12, 2013, 17:58

comments powered by Disqus