बिल क्लिंटन के साथ प्रेम संबंधों पर मोनिका लेविंस्की ने तोड़ी चुप्पी

बिल क्लिंटन के साथ प्रेम संबंधों पर मोनिका लेविंस्की ने तोड़ी चुप्पी

बिल क्लिंटन के साथ प्रेम संबंधों पर मोनिका लेविंस्की ने तोड़ी चुप्पी वाशिंगटन : व्हाइट हाउस की पूर्व इंटर्न मोनिका लेविंस्की ने 1990 के दशक में तत्कालीन राष्ट्रपति बिल क्लिंटन के साथ अपने अवैध संबंधों पर बुधवार को चुप्पी तोड़ी और कहा कि वह उन घटनाओं पर अपना पक्ष रखना चाहती हैं जिस कारण पूरी दुनिया में उनकी बदनामी हुई।

लेविंस्की (40) तब बीसेक साल की थीं और उनका नीले रंग का ड्रेस काफी बदनाम हुआ था जब वह राष्ट्रपति के साथ यौन संबंधों में संलिप्त थीं। संबंधों का खुलासा होने से परेशान लेविंस्की ने आत्महत्या का भी प्रयास किया था। कई वर्षों तक नौकरी नहीं मिलने के बाद उन्होंने इस महीने के वैनिटी फेयर पत्रिका में घटनाओं के बारे में अपने पक्ष को लिखने का निर्णय किया।

उन्होंने कहा कि करीब एक दशक तक उनकी चुप्पी से अफवाह फैलने लगी थी कि क्लिंटन ने चुप रहने के एवज में उन्हें धन का भुगतान किया होगा। (एजेंसी)

First Published: Wednesday, May 7, 2014, 09:38

comments powered by Disqus