इंडोनेशिया में ज्वालामुखी फटा, 25 हजार से अधिक विस्थापित

इंडोनेशिया में ज्वालामुखी फटा, 25 हजार से अधिक विस्थापित

इंडोनेशिया में ज्वालामुखी फटा, 25 हजार से अधिक विस्थापितजकार्ता : इंडोनेशिया में ज्वालामुखी फटने और लावा सतह पर आने से 25 हजार से अधिक लोगों को अपने घर छोड़कर अन्यत्र जाना पड़ा है।

राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन एजेंसी के आपातकालीन प्रतिक्रिया निदेशक त्रिबुडियार्तो ने कहा कि सुमात्रा द्वीप की सिनाबुंग पहाड़ी पर कल लपटें उठी और धुआं तथा गुबार हवा में पांच हजार मीटर उपर तक चला गया।

उन्होंने कहा कि अब तक, 25516 लोग विस्थापित हुए हैं। अब क्रेटर के पांच किलोमीटर के दायरे में कोई व्यक्ति नहीं है। हम क्रेटर के सात किलोमीटर के दायरे में रह रहे लोगों से वहां से हटने का अनुरोध कर रहे हैं। (एजेंसी)

First Published: Sunday, January 12, 2014, 15:11

comments powered by Disqus