Last Updated: Saturday, October 5, 2013, 11:27
रबात (मोरक्को) : मोरक्को पुलिस ने फेसबुक पर चुंबन करते हुए ली गई तस्वीर डालने पर एक किशोर लड़के और लड़की को गिरफ्तार किया है। ‘रिफ एसोसिएशन आफ ह्यमून राइट्स’ के प्रमुख शाकिब अल खयारी ने कहा कि यह किशोर और उसकी मित्र से संबंधित मामला है।
दोनों को उत्तरपूर्वी नादोर शहर में एक दूसरे का चुंबन लेने वाली तस्वीर डालकर सार्वजनिक शालीनता का उल्लंघन करने पर गुरुवार को गिरफ्तार किया गया। यह तस्वीर उनके स्कूल के बाहर की है जहां ये दोनों पढाई करते हैं। खयारी ने कहा कि युवा जोड़े को नादोर के किशोर हिरासत केन्द्र में रखा गया है जहां उनकी रिहाई की मांग को लेकर धरना शुरू हुआ है। (एजेंसी)
First Published: Saturday, October 5, 2013, 11:27