Last Updated: Tuesday, December 17, 2013, 13:26

मॉस्को : रूस ने सोमवार को इस बात की पुष्टि की है कि उसने नाटो (उत्तर अटलांटिक संधि संगठन) देशों की सीमा पर सामरिक इस्कंदर-एम मिसाइलें तैनात की हैं। रूस ने कहा कि यह तैनाती अंतर्राष्ट्रीय संधियों का उल्लंघन नहीं करती। समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक, समाचार एजेंसी आरआईए नोवोस्ती ने रक्षा मंत्रालय के प्रवक्ता इगोर कोनाशेंकोव के हवाले से कहा, पश्चिमी सैन्य जिलों में इस्कंर मिसाइलों की तैनाती किसी भी अंतर्राष्ट्रीय समझौते का उल्लंघन नहीं करती।
पश्चिमी मीडिया ने पहले बताया था कि रूस ने अपने कलिनिनग्राद क्षेत्र और इसके सीमा से लगे इस्टोनिया, लातविया और लिथुआनिया में मिसाइलें तैनात की थीं। कहा जा रहा है कि मिसाइलें 400 किलोमीटर के क्षेत्र में तैनात हैं। (एजेंसी)
First Published: Tuesday, December 17, 2013, 13:23