Last Updated: Saturday, November 30, 2013, 11:30
मापुतो (मोजांबिक) : मोजांबिक से 28 यात्रियों और चालक दल के छह सदस्यों को लेकर अंगोला जा रहा मोजांबिक एयरलाइन का एक विमान लापता हो गया है। विमान कंपनी ने एक बयान में बताया है कि विमान ने टीएम 470 मापुतो से कल भारतीय समयानुसार 2 बजकर 56 मिनट पर उड़ान भरी और इसे शाम छह बजकर 40 मिनट पर अंगोला की राजधानी लुआंदा पहुंचना था, लेकिन यह नहीं पहुंचा।
विमान कंपनी ने कहा है, ‘शुरूआती सूचनाओं से लगता है कि यह विमान बोत्सवाना और अंगोला के साथ लगी सीमा के निकट उत्तरी नामीबिया में रूंदू के निकट उतरा है। एलएएम एयरलाइन, हवाई अड्डा अधिकारी इस सूचना की पुष्टि के प्रयास में जुटे हुए हैं।’ कंपनी के प्रवक्ता नोरबर्तो मुकोपा विमान में सवार लोगों की नागरिकता के बारे में और आखिरी बार कब इससे संपर्क हुआ, इस बारे में नहीं बता पाए। (एजेंसी)
First Published: Saturday, November 30, 2013, 11:30